बिहार के छात्रों एवं शिक्षा से जुड़े सहयोग के लिए शैक्षणिक सेमिनार आयोजित
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
भागलपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज आगरा की ओर से भागलपुर स्थित एक होटल में शुक्रवार को एक एसोसिएट मीटिंग एवं शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार के छात्रों एवं शिक्षा से जुड़े सहयोगियों को कॉलेज की पारदर्शी, निष्पक्ष और भरोसेमंद नामांकन प्रणाली से अवगत कराना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के नेशनल हेड मदन रस्तोगी एवं बिहार हेड रवि कुमार रहे। कार्यक्रम का संचालन रिजनल हेड एस. के. गुप्ता ने किया।
सेमिनार को संबोधित करते हुए नेशनल हेड मदन रस्तोगी ने कहा कि डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज में बीएड, डीएलएड, डी फार्मेसी, बीएससी एग्रीकल्चर, बीबीए, बीसीए एवं एलएलबी जैसे कई प्रोफेशनल कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कॉलेज की पहचान उसकी पूरी तरह पारदर्शी नामांकन प्रक्रिया है, जहां छात्रों को बिना किसी भ्रम के सही जानकारी, सही मार्गदर्शन और उचित विकल्प प्रदान किए जाते हैं। कॉलेज का लक्ष्य है कि प्रत्येक छात्र गुणवत्ता आधारित शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को सशक्त बना सके।
बिहार हेड रवि कुमार ने कहा कि बीएड और डीएलएड जैसे कोर्स कॉलेज में किफायती शुल्क और पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराए जाते हैं। नामांकन से पूर्व छात्रों को काउंसलिंग के माध्यम से कोर्स, फीस संरचना, दस्तावेज़, प्रक्रिया और समय-सीमा की पूरी जानकारी दी जाती है, जिससे किसी भी प्रकार की गलतफहमी की कोई गुंजाइश न रहे। सेमिनार में रिजनल हेड मणि कांत सहित सैकड़ों शिक्षाविद, शिक्षा सलाहकार एवं एसोसिएट्स उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता, पारदर्शी फीस भुगतान प्रक्रिया एवं भविष्य की शैक्षणिक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित एसोसिएट्स ने डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज के पारदर्शी सिस्टम, स्पष्ट नीति और छात्र-हितैषी दृष्टिकोण की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक सहयोग का भरोसा जताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



