समाज की सभी समस्याओं का समाधान कर सकती है युवा पीढ़ी : कौशल

लखनऊ,19 जनवरी (हि.स.)। नवयुग कन्या महाविद्यालय लखनऊ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में साेमवार काे पुरस्कार वितरण समारोह एवं संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के अहिल्याबाई होलकर सांस्कृतिक क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सहयोग से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक कौशल ने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि “मेरा विश्वास है कि आधुनिक युवा पीढ़ी में ही वह शक्ति है जो समाज की सभी समस्याओं का समाधान कर सकती है।”उन्होंने पंच परिवर्तन के पाँच तत्व— कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्वदेशी, पर्यावरण संरक्षण तथा नागरिकता एवं व्यक्तित्व निर्माण— की विस्तार से व्याख्या करते हुए कहा कि इन मूल्यों को अपनाकर ही एक सशक्त एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण संभव है।उन्होंने परिवार की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि आज पारिवारिक विघटन का मुख्य कारण संस्कारों का अभाव है— “परिवार की बात, परिवार के साथ होनी चाहिए।”सामाजिक समरसता पर उन्होंने कहा कि समाज में अंगांगी भाव होना चाहिए और “प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो” जैसे विचार हमारे जीवन का मंत्र बनने चाहिए।पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत उन्होंने वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं प्लास्टिक प्रतिबंध को अनिवार्य बताया तथा स्वदेशी जीवनशैली अपनाने और नागरिक अनुशासन के पालन का आह्वान किया।विशिष्ट वक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी ने कहा कि “युवा एक ऐसी कली है जिसे सही दिशा देकर किसी भी क्षेत्र में पुष्पित-पल्लवित किया जा सकता है। आज के युवा कहीं न कहीं दिशा भ्रमित हैं। पंच परिवर्तन के पाँच प्रमुख तत्वों को अपनाकर एक श्रेष्ठ व्यक्तित्व और सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। जीवन जीने की कला सीखना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।”

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि “आज वक्ताओं द्वारा प्रज्वलित विचारों की यह ज्योति भविष्य में निश्चित रूप से सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन का आधार बनेगी। शीघ्र ही इस विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि छात्राओं में जब चेतना की ऊर्जा जागृत होगी, तभी एक सुंदर एवं सशक्त समाज का निर्माण संभव है।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. सीमा पांडेय ने किया। युवा दिवस के अवसर पर आयोजित पोस्टर, स्लोगन एवं भाषण प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही नगर खेल कुंभ के अंतर्गत डी.ए.वी. कॉलेज एवं नवयुग कन्या महाविद्यालय के मध्य आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् के साथ राष्ट्रभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री एबीवीपी अंशुल, विभाग प्रचारक अनिल, विभाग संगठन मंत्री पुष्पेन्द्र बाजपेई व नवीन आजाद विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन