खड़गपुर में दक्षिण पूर्व रेलवे की अंतर-मंडलीय संगीत प्रतियोगिता का सफल आयोजन

खड़गपुर में आयोजित दक्षिण पूर्व रेलवे की अंतर-मंडलीय संगीत प्रतियोगिताखड़गपुर में आयोजित दक्षिण पूर्व रेलवे की अंतर-मंडलीय संगीत प्रतियोगिताखड़गपुर में आयोजित दक्षिण पूर्व रेलवे की अंतर-मंडलीय संगीत प्रतियोगिता

खड़गपुर, 07 जनवरी (हि. स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे की अंतर-मंडलीय सांस्कृतिक (संगीत) प्रतियोगिता 2025 का बुधवार को खड़गपुर स्थित एमडीजेडटीआई सभागार में भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रेलवे कर्मचारियों ने अपनी कला और सुरीली प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व रेलवे के सभी चार मंडलों के लगभग 40 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस संगीत उत्सव में मुख्य रूप से चार श्रेणियों में प्रदर्शन किए गए, जिनमें शास्त्रीय संगीत (गायन), शास्त्रीय संगीत (वादन), सुगम संगीत (गायन) और सुगम संगीत (वादन) शामिल थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण पूर्व रेलवे की प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉ. महुआ वर्मा उपस्थित रहीं। उनके साथ खड़गपुर के मंडल रेल प्रबंधक ललित मोहन पांडे और दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुधा पांडे ने भी दीप प्रज्वलित कर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कलाकारों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रेल कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य, आपसी भाईचारे और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए ऐसी सांस्कृतिक गतिविधियां अत्यंत आवश्यक हैं। इस प्रतियोगिता ने न केवल कर्मचारियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया, बल्कि विभिन्न मंडलों के बीच आपसी संबंधों और सांस्कृतिक एकता को भी मजबूती प्रदान की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता