आसनसोल, 02 जनवरी (हि. स.)। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत दुर्गापुर के फरीदपुर पुलिस ने चोरी करने के आरोप में घर के नौकर संजय ओझा और उसके भाई शिवनाथ ओझा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों मूल रूप से झारखंड के बोकारो के रहने वाले हैं। घटना दुर्गापुर के फरीदपुर चौकी अंतर्गत 54 फुट इलाके की है।
सूत्रों के अनुसार, एक वृद्धा ने अपने घर के नौकर को अपने परिवार का हिस्सा माना था। उसे घर की सारी जिम्मेवारी सौंप दी। लेकिन, उसी इंसान ने घर में चोरी को अंजाम दिया। दुर्गापुर पुलिस ने जब इस मामले का पर्दाफाश किया।
शुक्रवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (पूर्व जोन) अभिषेक गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चोरी की घटना बीते 27 दिसंबर की है। वृद्धा कावेरी सूर की शिकायत पर फरीदपुर और दुर्गापुर पुलिस ने संयुक्त जांच शुरू की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसीपी सुबीर राय, सीआई रनबीर बाग, दुर्गापुर के थानेदार संजीब दे सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद थे।
जांच में स्पष्ट हुआ कि चोरी किसी बाहरी गिरोह ने नहीं, बल्कि घर के ही सबसे भरोसेमंद व्यक्ति ने की है। पुलिस ने जाल बिछाकर संजय और उसके भाई शिवनाथ को गिरफ्तार किया। संजय पिछले 20 साल से उसी घर में काम कर रहा था और इसी विश्वास का फायदा उठाकर उसने चोरी को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी किए गए लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर और 24 हजार रुपये नकद बरामद कर लिए हैं। बरामद आभूषणों में एक सोने की चेन, सोने की तीन बालियां (कान की), सोने की एक ब्रेसलेट प्रमुख है। मामले में नया मोड़ तब आया, जब तलाशी के दौरान शिवनाथ के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला। आरोपितों के खिलाफ चोरी के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



