सूरजपुर: रासेयो का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न, नशा मुक्ति और स्वच्छता का दिया संदेश
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
सूरजपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। सूरजपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंदरई की राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) इकाई द्वारा ग्राम रतनपुर में 30 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान “नशा मुक्त समाज के लिए युवा” थीम पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया और समाजहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रभावी गतिविधियां आयोजित की गईं।
रासेयो स्वयंसेवकों ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाते हुए गांव के सभी सार्वजनिक स्थलों की सफाई की और लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही स्कूलों, देवालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बैठने व विश्राम हेतु चबूतरे का निर्माण किया गया। शिविर के दौरान प्रतिदिन स्वच्छता, साक्षरता, शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण जैसे विषयों पर रैली, नुक्कड़ नाटक एवं बौद्धिक परिचर्चा के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
शिविर के समापन समारोह में ग्राम पंचायत के सरपंच मनोज कुमार सिरदार मुख्य अतिथि रहे, जबकि माखन जायसवाल, श्याम नारायण, कृष्ण राजवाड़े, बसंत मानिकपुरी, दुर्गादास और भानुदास विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य एलिना एक्का ने की। इस अवसर पर सरपंच मनोज सिरदार ने ग्रामीणों से नशे से दूर रहते हुए गांव को स्वच्छ और नशा मुक्त बनाने की अपील की। माखन जायसवाल ने स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से ही समाज का संपूर्ण विकास संभव है। वहीं प्राचार्य एलिना एक्का ने मानवीय मूल्यों से युक्त संवेदनशील समाज के निर्माण को आज की आवश्यकता बताया।
कार्यक्रम अधिकारी गुलाब यादव ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आयोजित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। अतिथियों द्वारा सभी शिविरार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिविर नायक ओंकार एवं कशिश राजवाड़े ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन पूर्व स्वयंसेविका सोन कुमारी सिंह ने किया।
शिविर को सफल बनाने में सहायक कार्यक्रम अधिकारी जयसिन्ता तिर्की, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह सहित शिक्षकगण और बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह



