मुरादाबाद में सात हजार से अधिक कामर्शियल वाहन बिना टैक्स के दौड़ रहे

मुरादाबाद, 17 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद में सात हजार से अधिक कामर्शियल वाहन बिना टैक्स जमा किए जिले के सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इन पर लगभग 12 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स बकाया है। किसी ने तीन साल तो किसी ने तीन महीने से टैक्स जमा नहीं किया है। इन वाहनों पर परिवहन विभाग की ओर से कोई खास कार्यवाही होती नहीं दिखाई दे रही है।

आरटीओ आनंद निर्मल ने शनिवार को बताया कि टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहनों की सूची बनाकर वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा गया है। यदि वाहन स्वामी टैक्स जमा नहीं करेंगे तो उनकी आरसी सस्पेंड कर दी जाएगी।

परिवहन विभाग में जिले के 40 हजार से अधिक कामर्शियल वाहन पंजीकृत हैं। इसमें जिले के लगभग साढ़े सात हजार वाहनों ने टैक्स जमा नहीं किया है। इसमें तीन हजार से अधिक ई-रिक्शा हैं। छोटी गाड़ियों के साथ बड़े कामर्शियल वाहन भी शामिल हैं। किसी वाहन पर 20 हजार रुपये तो किसी पर 30 हजार रुपये का टैक्स बकाया है। परिवहन विभाग ने इन वाहनों को केवल नोटिस जारी किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल