एसजीपीजीआई की ओपीडी में 15 जनवरी को नहीं बनेंगे नये पर्चे
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
लखनऊ, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी (गुरुवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित है। इसलिए संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में इस दिन ओ पी डी में नये पंजीकरण नहीं होंगे। जिन पुराने रोगियों को ओपीडी परामर्श के लिए पहले से ही तारीख दी गयी है, उन्हें ओपीडी में देखा जाएगा। जिन रोगियों की विभिन्न विभागों में जाँचों की तारीख है, उनकी जांचें भी होंगी। पूर्व निर्धारित ऑपरेशन भी यथावत होंगे। लैब 24 घंटे क्रियाशील रहेगी। आकस्मिक सेवाएं यथावत चलेंगी। ओपीडी का सैम्पल कलेक्शन बंद रहेगा। प्रशासनिक भवन व शैक्षणिक ब्लाक बंद रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन



