मोदे में धूमधाम से मनाया गया शक्ति दिवस पर्व

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं।

धमतरी, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले के नगरी ब्लाॅक के ग्राम मोदे में आदिवासी हल्बा समाज द्वारा शक्ति दिवस पर्व बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा गांव उत्सवमय माहौल में सराबोर नजर आया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक अंबिका मरकाम रहीं, जिन्होंने शक्ति दिवस के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पर्व समाज को संगठित रखने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति, परंपरा और मूल्यों से जोड़ने का कार्य करते हैं।

उन्होंने हल्बा समाज की एकजुटता और सामाजिक चेतना की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठित समाज ही विकास की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण हल्बा समाज अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कश्यप ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच कलेन्द्री कश्यप, भूषण साहू, प्रमोद कुंजाम, सचिन भंसाली, भानेंद्र ठाकुर, हृदय नाग, अहिल्याबाई जलधार, खिंजन लाल कश्यप एवं किशन लाल कश्यप की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया गया।

इस अवसर पर ग्राम के जनप्रतिनिधि राकेश जलधार ने शक्ति दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 26 दिसंबर 1998 को हल्बा समाज को संगठित करने और एकजुट करने की ऐतिहासिक शुरुआत हुई थी, उसी स्मृति में प्रतिवर्ष यह दिन शक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व समाज के लिए केवल उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, भाईचारे और उत्थान का प्रतीक है। आयोजन के अंतर्गत माता दंतेश्वरी की भव्य शोभायात्रा, पारंपरिक नृत्य-संगीत और पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम में अनुशासन, उत्साह और सांस्कृतिक गौरव का सुंदर संगम देखने को मिला, जिससे शक्ति दिवस पर्व यादगार बन गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा