अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव : शिवरात्रि से जुड़ी लोक परंपराओं पर केंद्रित हाे प्रचार-प्रसार
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
मंडी, 17 जनवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के व्यापक और प्रभावी प्रचार-प्रसार को लेकर गठित प्रचार-प्रसार उप समिति की बैठक उप निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क, मध्य क्षेत्र मंजुला कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सहायक आयुक्त (परिवीक्षाधीन) भा.प्र.से. डॉ. मनु वर्मा इसमें विशेष रूप से उपस्थित रहीं। बैठक में समिति के सदस्यों ने विभिन्न मीडिया माध्यमों से महोत्सव की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर पहचान सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
सभी सदस्यों ने इस बात पर सहमति जताई कि शिवरात्रि मेले में भाग लेने के लिए बड़ा देव कमरूनाग के अपने स्थान से प्रस्थान आरंभ करने की व्यापक कवरेज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग और मीडिया के माध्यम से सुनिश्चित की जाए। सुझाव दिया गया कि मंडी की लोक संस्कृति तथा शिवरात्रि महोत्सव से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों तथा मेले में बिकने वाले पारंपरिक व्यंजनों का प्रचार आयोजन से पहले ही शुरू कर दिया जाए। साथ ही इस महोत्सव की महत्ता से जुड़े लेख लगातार प्रकाशित किए जाएं। सदस्यों ने यह भी कहा कि मेले के कार्यक्रमों, कलाकारों की जानकारी, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं विभिन्न प्रचार माध्यमों से सभी प्रमुख स्थलों व प्रवेश मार्गों पर उपलब्ध करवाई जाएं।
बैठक के दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार मुरारी शर्मा ने महोत्सव की उत्कृष्ट कवरेज को प्रोत्साहित करने के लिए शिवरात्रि से जुड़ी लोक परंपराओं पर केंद्रित प्रचार-प्रसार बारे सुझाव दिए। वरिष्ठ पत्रकार बीरबल शर्मा ने कहा कि मेले से जुड़ी हर नई गतिविधि की जानकारी मीडिया को और रोचक ढंग से उपलब्ध करवाई जानी चाहिए, ताकि उसका व्यापक प्रचार हो सके। दीपेन्द्र मांटा ने भी प्रचार-प्रसार को अधिक योजनाबद्ध ढंग से करने पर बल दिया। वरिष्ठ पत्रकार यशराज एवं विरेंद्र भारद्वाज ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को वीडियो फुटेज सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करवाने संबंधी सुझाव दिए। वरिष्ठ पत्रकार धर्मचंद वर्मा ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
उप निदेशक मंजुला कुमारी ने कहा कि बैठक में प्राप्त सभी सुझावों को मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त के समक्ष रखा जाएगा और मीडिया माध्यमों के प्रभावी उपयोग से इस महोत्सव की महत्ता को देश-विदेश तक ले जाने के सार्थक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सर्वश्रेष्ठ मीडिया कवरेज सुनिश्चित करने के लिए प्रेस को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी शिवरात्रि महोत्सव की ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है और बदलते परिवेश के अनुरूप इसे और अधिक प्रभावी ढंग से देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए सभी के सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



