जशपुर: प्रधानमंत्री आवास निर्माण में लापरवाही, सात तकनीकी सहायकों को कारण बताओ नोटिस
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
जशपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं पीएम जनमन के क्रियान्वयन में लापरवाही को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में योजना के प्रभावी संचालन हेतु पूर्व में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, इसके बावजूद जनपद पंचायत बगीचा में कार्यरत तकनीकी सहायकों द्वारा अपेक्षित प्रगति नहीं की गई।
विगत एक माह की प्रगति की समीक्षा के आधार पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने रविवार काे बगीचा जनपद के सात तकनीकी सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तत्काल जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने की स्थिति में एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई जिले में कार्यरत समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि हितग्राहियों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही राज्य शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं किए जाने पर भविष्य में भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह



