श्रम विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने ईएसआई अस्पताल के नये डिस्पेंसरी

आसनसोल, 06 दिसंबर (हि. स.)। राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने शनिवार ने नियामतपुर स्थित ईएसआई अस्पताल के नये डिस्पेंसरी का शिलापट का अनावरण कर एवं फीता काट कर

उद्घाटन किया।

मिली जानकारी के अनुसार, इस नए डिस्पेंसरी में दो डॉक्टर और कुछ नर्स उपलब्ध रहेंगे और कुल्टी क्षेत्र के जो लोग ईएसआई की सेवा पा सकते हैं। उनको नियामतपुर के इस डिस्पेंसरी से वह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए मलय घटक ने कहा कि वर्ष 2011 से पहले राज्य में श्रम विभाग के बारे में किसी को पता भी नहीं था। लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रम विभाग पर काफी जोर दिया और असंगठित तथा संगठित दोनों क्षेत्र के श्रमिकों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास शुरू हुआ। इसके परिणामस्वरूप आज श्रम विभाग की तरफ से श्रमिकों को ईएसआई की इतनी अच्छी चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि आज ईएसआई हॉस्पिटल में जिस स्तर की चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाती है। वह किसी बड़े नर्सिंग होम से कम नहीं है। वहां पर विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहते हैं, चिकित्सा कर्मी हैं। विभिन्न प्रकार की जटिल बीमारियों की जांच के लिए अत्याधुनिक यंत्र लगाए गए हैं। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के लोगों के स्वास्थ्य सक्रियता की वजह से आसनसोल जिला अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया गया है और बहुत जल्द आसनसोल के ईएसआई अस्पताल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बनेगा। जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। यह काम भी बहुत जल्द शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं टेक्नो इंडिया द्वारा आसनसोल में एक और मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाया जाएगा। आज नियामतपुर में ईएसआई अस्पताल का डिस्पेंसरी खुल गया। इससे इस क्षेत्र के लोगों को अब छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए आसनसोल के ईएसआई अस्पताल दौड़ना नहीं पड़ेगा। मौके पर आसनसोल ईएसआई अस्पताल के अधीक्षक डॉ अतनु भद्र सहित स्थानीय पार्षद और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Santosh Vishwakarma