सिंध यूथ क्लब सोसाइटी के अध्यक्ष बने दर्पण लखमानी

लखनऊ,18 जनवरी (हि.स.)। सिंध यूथ क्लब सोसाइटी की ओर से रविवार को कृष्णा नगर स्थित एक होटल में सिंध यूथ क्लब सोसाइटी की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। समारोह में दर्पण लखमानी को अध्यक्ष और अमर अठवानी को महामंत्री की शपथ दिलाई गयी।

संस्था के संरक्षक डॉ. अनिल चंदानी एवं निवर्तमान अध्यक्ष तरुण संगवानी ने नवनियुक्त अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ देते हुए संगठन की अब तक की उपलब्धियों तथा भविष्य की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला।

शपथ ग्रहण के पश्चात आयोजित प्रथम जनरल बॉडी मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष दर्पण लखमानी ने कहा सिंधी संस्कृति का संरक्षण तथा युवाओं को शिक्षा एवं व्यवसाय के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। शीघ्र ही युवा हेल्पलाइन एवं स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की जाएगी।”

इस अवसर पर शिव शांति संत असुदाराम आश्रम के साईं हरीश लाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक कौशल, पूर्व मंत्री नानक चंद लखमानी और प्रशान्त भाटिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन