पानी की टंकी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

भागलपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक मोहल्ले में पानी की टंकी में डूबने से नीरज कुमार की मौत हो गई।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नीरज बीते कल शाम अपने घर की छत पर पानी की टंकी की जांच करने के लिए गया था।

इसी दौरान वह टंकी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। नीरज कुमार अपने घर में अपनी वृद्ध मां के साथ रहते थे। जबकि उनका भाई अमेरिका में नौकरी करता है। जब देर रात तक नीरज घर नहीं लौटा तो उनकी मां ने अपने बड़े बेटे को फोन कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद बड़े भाई ने पास में रह रहे लोगों को इस घटना के बारे में बताया। मोहल्ले के लोग रात में अपने स्तर से नीरज की तलाश करने लगे।

तलाश के दौरान एक पड़ोसी जब छत पर गया तो उसने देखा कि नीरज पानी की टंकी में डूबा हुआ है और उसका आधा शरीर बाहर निकला हुआ था। यह देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी सूचना जोगसर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर