एसआईआर को लेकर पूर्व बर्दवान में बवाल, रेल अवरोध से यातायात ठप

पूर्व बर्दवान, 16 जनवरी (हि. स.)। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। साधारण मतदाता सूची पहले ही प्रकाशित हो चुकी है और सुनवाई की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच पूर्व बर्दवान जिले में एसआईआर को लेकर एक बार फिर नया विवाद सामने आया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एसआईआर के नाम पर आम नागरिकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है।

आरोप है कि वर्ष 2002 से पहले मतदान कर चुके मतदाताओं को भी सुनवाई के लिए बुलाकर परेशान किया जा रहा है। इसी के विरोध में शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों के एक वर्ग ने प्रदर्शन किया। सुबह सात बजकर 53 मिनट पर हावड़ा–कटवा रेल शाखा के समुद्रगढ़ स्टेशन पर रेल अवरोध शुरू कर दिया गया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एसआईआर की सुनवाई को लेकर चुनाव आयोग की प्रक्रिया तुगलकी फैसले के समान है। जिन मतदाताओं के नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में दर्ज हैं, उन्हें भी सुनवाई के लिए बुलाया जा रहा है। शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लेकर स्थानीय लोग रेल पटरियों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

रेल अवरोध के कारण रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। डाउन कटवा–हावड़ा यात्री लोकल काफी देर तक समुद्रगढ़ स्टेशन पर खड़ी रही। घटना की सूचना मिलने पर राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के आश्वासन के बाद अंततः रेल अवरोध हटा लिया गया। हालांकि, इस दौरान नित्य यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि एसआईआर को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। गुरुवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया इलाके में सुनवाई की सूचना को लेकर भारी तनाव बन गई थी।

आरोप है कि चाकुलिया खंड विकास अधिकारी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस घटना के बाद इस्लामपुर पुलिस जिला सहित आसपास के सभी थानों में उच्च सतर्कता जारी कर दी गई है। घटना के एक दिन बाद भी इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता