एसआईआर : शुभेंदु ने चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर ममता के आरोपों पर किया पलटवार
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
कोलकाता, 05 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को बिना रुके जारी रखने की मांग की है। यह पत्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा इस प्रक्रिया को रोकने की मांग के दो दिन बाद लिखा गया है।
सोमवार को भेजे गए पत्र में शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री के पत्र को हार की स्वीकारोक्ति बताते हुए कहा कि एसआईआर को रोकने की अपील चुनावी अनियमितताओं को बनाए रखने का प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के खिलाफ तथ्यहीन आरोप लगाकर जनता में भ्रम फैलाया जा रहा है।
भाजपा विधायक ने दावा किया कि राज्य की जनता ने इस प्रक्रिया को उम्मीद की किरण के रूप में स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि चिंता और उत्पीड़न की बात तृणमूल कांग्रेस द्वारा गढ़ी गई कहानी है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में 50 हजार से अधिक बूथ स्तरीय अधिकारी और निर्वाचक निबंधन अधिकारी इस प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित किए गए हैं। त्वरित समन्वय के लिए डिजिटल माध्यमों के इस्तेमाल को उन्होंने आधुनिक प्रशासनिक आवश्यकता बताया।
अपने पत्र में शुभेंदु ने आरोप लगाया कि राज्य प्रशासन और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता फील्ड अधिकारियों को डराने और गलत सूचना फैलाकर प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सुनवाई के दौरान बूथ स्तरीय एजेंटों को दूर रखने को निष्पक्षता के लिए जरूरी बताया।
उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि वह जनता के समर्थन के साथ इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाए।
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले ख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 3 जनवरी को लिखे अपने पत्र में एसआईआर को मनमाना और त्रुटिपूर्ण बताते हुए इसे रोकने की मांग की थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि मौजूदा स्वरूप में यह प्रक्रिया बड़े पैमाने पर मताधिकार से वंचित कर सकती है और लोकतंत्र की नींव को नुकसान पहुंचा सकती है।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



