एसआईआर अभियान की समय सीमा बढ़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष ने डार्क जोन बूथों पर फोकस कर की अपील
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
कानपुर, 12 दिसम्बर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने एसआईआर अभियान की समय सीमा को दो सप्ताह और बढ़ा दिया है। यह हम सब के लिए सुअवसर है। हमको अब अपना पूरा ध्यान डार्क जोन बूथों पर केंद्रित कर न्यूमरेशन फॉर्म जमा कराने में लगना है। इसके अलावा बहुमंजिला इमारतों से भी न्यूमरेशन फॉर्म आशानुरूप नहीं जमा हुए हैं। उन पर फोकस कर इस बढ़ी समय सीमा का लाभ लें। यह बातें शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष उत्तर अनिल दीक्षित ने कही।
आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित के नेतृत्व में एस आई आर अभियान को लेकर एक अति महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यकाल में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि जो युवा एक जनवरी 2026 तक 18 वर्ष का पूर्ण हो रहा, उसको नव मतदाता बनाने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ लगना है। इसके लिए महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों के बाहर कैंप लगाकर ऑनलाइन और ऑफ लाइन फॉर्म भर कर उनको नव मतदाता बनाना है। इसके लिए आई टी की एक टीम गठित कर दी गई है जो महाविद्यालयों के बाहर शिविर लगाकर नव मतदाता बनाएंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से अवधेश सोनकर जन्मेजय सिंह,जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, अभिनव दीक्षित, आनंद मिश्रा रोहित साहू, सीमा एमबीए ऋचा सक्सेना,दीपक सिंह,सुनीता गौड़ विधि राजपाल अनुप्रिया दोषी,पूनम कंवर,रामजी शुक्ला ,अजय गौड़, अनिरुद्ध सिंह आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



