एसआईआर प्रक्रिया दबाव में नहीं, सहज रूप से पूरी होनी चाहिए : सुकांत मजूमदार
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
कोलकाता, 30 नवम्बर (हि. स.)। केंद्रीय शिक्षा प्रतिमंत्री व भाजपा नेता डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया किसी भी दबाव में नहीं, बल्कि पूरी सहजता के साथ संपन्न होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एसआईआर की अवधि बढ़ाने की जरूरत पड़ती है, तो इसका निर्णय चुनाव आयोग ही करेगा। मैं हमेशा कहता हूं कि किसी पर भी किसी प्रकार के दबाव की आवश्यकता नहीं है। प्रक्रिया को दबाव में नहीं, बल्कि सरलता के साथ पूरा किया जाना चाहिए।
संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हमेशा संसद की कार्यवाही बाधित करने की कोशिश करता है। सुकांत ने कहा कि हमारा विपक्ष सरकार से सवाल पूछने या रचनात्मक आलोचना करने के लिए तैयार नहीं है।
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि बाबर एक आक्रमणकारी था। वे उसके नाम पर मस्जिद क्यों बनाना चाहते हैं? अपने किसी नेता या व्यक्ति के नाम पर मस्जिद का नाम रखें। बाबरी मस्जिद की जगह उसे हुमायूं कबीर मस्जिद नाम दे दें, कौन रोक रहा है? जितनी चाहे मस्जिद बनाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



