


गुवाहाटी, 01 जनवरी (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने नववर्ष के पहले दिन डकैती मामले में शामिल छह शातिर डकैतों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि दो दिन पहले लोखरा इलाके में स्थित एक गोदाम को तोड़कर डकैतों के दल द्वारा ट्रक और कार के जरिए डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।
इस मामले में पुलिस ने छह डकैतों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार डकैतों की पहचान मकसिदूल हक, रफीकुल साली, अख्तर हुसैन, मुजीबुर रहमान, राजेनदर नायक और अमित दास के रूप में की गई है।
गिरफ्तार आरोपितों के पास से लाखों रुपए की चोरी की सामग्री बरामद की गई है। इन सभी आरोपितों पर राज्य के अन्य हिस्सों में ट्रक के जरिए डकैती की घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप है। पुलिस इस संबंध में पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार सभी शतिर डकैतों से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



