मुख्य बाजार में शौचालय नहीं, पीएमओ ने लिया संज्ञान

भागलपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। स्मार्ट सिटी भागलपुर के प्रमुख बाजार क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय की अनुपलब्धता का मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। इस गंभीर समस्या को लेकर ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से 30 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), नई दिल्ली में पत्राचार किया गया था। इस पत्राचार पर संज्ञान लेते हुए पीएमओ कार्यालय ने 6 जनवरी 2026 को बिहार के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर मामले में जवाब मांगा है। पूरा मामला भागलपुर के स्मार्ट सिटी एरिया में स्वच्छता व्यवस्था और सार्वजनिक शौचालय से जुड़ा हुआ है, जहां रोज़ाना हजारों की संख्या में आम लोग, व्यापारी और बाहर से आने वाले ग्राहक आवाजाही करते हैं।

याचिकाकर्ता पुनीत चौधरी ने बताया कि शहरी क्षेत्र और मुख्य बाजार जैसे महत्वपूर्ण इलाके में शौचालय की सुविधा न होना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नगर निगम और प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन जब मुकम्मल और ठोस पहल नहीं हुई, तब मजबूर होकर पीएमओ कार्यालय को पत्र भेजा गया। इस पूरे मामले पर भागलपुर से भाजपा विधायक रोहित पांडेय ने इसे सकारात्मक पहल बताया है।

उन्होंने कहा कि आम लोगों का इस तरह जागरूक होकर मुद्दे उठाना लोकतंत्र की मजबूती का संकेत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह मामला उनके संज्ञान में है और वे नगर प्रशासन से बात कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। यह अच्छी बात है कि आम लोग शहर की बुनियादी समस्याओं को लेकर जागरूक हो रहे हैं। मामला संज्ञान में है, नगर प्रशासन से बात कर जल्द समाधान कराया जाएगा। अब पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद उम्मीद की जा रही है कि स्मार्ट सिटी भागलपुर में स्वच्छता और सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था को लेकर ठोस और त्वरित कदम उठाए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर