बुजुर्गों के लिए आगे आया समाजसेवी, भरपेट भाेजन थाली की कराई शुरूआत
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
भदोही, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद से सामाजिक सरोकारों से जुड़ी एक सकारात्मक पहल गुरुवार काे शुरू की गई। मकर संक्रांति पर्व पर जिले के उद्योगपति और समाजसेवी पंडित भोलानाथ शुक्ल ने वृद्ध आश्रम संचालित करने और बुजुर्गों को मुफ़्त लंगर चलाने की शुरुवात कराई।
समाजसेवी भोलानाथ शुक्ल ने अपने पैतृक गांव हरीपुर में बाबा के तालाब पर स्थित मां विंध्यवासिनी शक्तिपीठ पर बुजुर्गों के लिए मुफ्त में भोजन की सुविधा प्रारंभ कराई है। उन्होंने बताया कि यह लंगर सर्दियाें में सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे शाम तक चलेगा। जबकि गर्मी के दिनों में यह सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर रात 9:00 बजे तक जारी रहेगा।
उन्होंने कहा फिलहाल अभी वृद्धों के लिए रहने की नहीं सिर्फ भोजन की व्यवस्था है। वृद्ध आश्रम का शिलान्यास हम 26 जनवरी को करेंगे। लंगर में दोनों वक्त कोई भी वृद्ध और असहाय व्यक्ति उक्त स्थान पर जाकर भोजन कर सकता है। उन्होंने कहा हमने संकल्प लिया है कि हर महीने पांच लाख बुजुर्गों की सेवा पर खर्च करेंगे।
उन्होंने बातचीत में बताया कि समाज में बुजुर्ग तिरस्कृत हो रहे हैं। जिसकी वजह से मेरे मन में ख्याल आया और मैं वृद्ध आश्रम खोलकर बुजुर्गों की सेवा करू, क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है। भोलानाथ शुक्ल की तरफ से शुरू की गइ इस पहल काे पूरे जनपदवासी सराह रहे हैं।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल



