एसपी ने पिपिंग सेरेमनी में डीएसपी गौरव उपाध्याय के कंधों पर लगाए स्टार
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
महोबा, 27 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को प्रेरणादायी पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।
एसपी प्रबल प्रताप सिंह और एएसपी वंदना सिंह ने नवागत पुलिस उपाधीक्षक गौरव उपाध्याय के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण अवधि पूर्ण करने पर कंधों पर स्टार लगाकर पदभार ग्रहण की औपचारिकता पूर्ण की गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने डीएसपी गौरव उपाध्याय को उनकी आगामी पुलिस सेवा के लिए कर्तव्यनिष्ठा, सत्यनिष्ठा एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की प्रेरणा देते हुए उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी



