एसएसपी ने पीएसी जवानों में भरा जोश, बोले- प्रदेश की सुरक्षा में अहम योगदान
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
- सेनानायक ने कहा-अनुशासन और समर्पण ही पीएसी की पहचान
- 39वीं वाहिनी पीएसी में स्थापना दिवस पर दिखी महिला सम्मान की झलक
मीरजापुर, 2 दिसंबर(हि.स.)। 39वीं वाहिनी पीएसी में मंगलवार को 45वां स्थापना दिवस उत्साह, गरिमा और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस पर वाहिनी परिसर में दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों, अधिकारियों और स्कूली बच्चों ने सक्रिय भागीदारी की।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन और फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मिशन शक्ति को बढ़ावा देते हुए फीता काटने की जिम्मेदारी पुलिस मॉडर्न स्कूल की प्रधानाचार्या श्वेता जायसवाल को सौंपकर महिलाओं को सम्मान देने का संदेश भी दिया।
सुबह क्वार्टर गार्द पर पारंपरिक शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों और जवानों ने विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुख्य अतिथि ने स्थापना दिवस पर आयोजित दिवसीय मेले का निरीक्षण किया। मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों को उन्होंने सराहा। इन स्टालों के पास आकर्षक और संदेशयुक्त रंगोलियों ने सभी का ध्यान खींचा।
एसएसपी सोमेन बर्मा ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि 39वीं वाहिनी ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था और आपदा प्रबंधन में हमेशा सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सेनानायक नैपाल सिंह ने भी जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वाहिनी का इतिहास अनुशासन और समर्पण की मिसाल रहा है, तथा भविष्य में भी इसी भावना के साथ कार्य करना होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, जवान और विद्यालयों के बच्चे उपस्थित रहे। समारोह के दौरान पूरे परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल बना रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



