एंटी क्राइम चेकिंग अभियान शामिल हुए एसपी, रात में बढ़ेगी पुलिस की सक्रियता

निरीक्षण करते एसपीजांच करते एसपीजांच अभियान में एसपी

रामगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने नए साल के पहले हफ्ते में ही अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। एंटी क्राइम चेकिंग में भी उन्होंने खुद को शामिल कर पुलिस पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ा दिया। बुधवार को एसपी अजय कुमार खुद सड़क पर उतरे। इस दौरान उन्होंने सभी थाना, ओपी प्रभारी को निर्देश दिया कि वे स्वयं उपस्थित रहकर लगातार अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर एंटी-क्राईम चेकिंग करें। जिसकी प्रविष्टि रक्षक ऐप में करें। स्वयं रात्रि में पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में पैनी नजर रखते हुए चोरी, गृहमेदन, लूट, डकैती की वारदात पर अंकुश लगाएं।

एसपी ने खुद भ्रमणशील होकर दिए गए निर्देशों का अनुपालन कराया। इस क्रम में रामगढ़ थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों कोठार, चट्टी बाजार, झण्डा चौक, थाना चौक, सुभाष चौक में स्वयं रूक कर क्षेत्र का मुआयना किया।

रामगढ़ थाना प्रभारी को पेट्रोलिंग करने, टाईगर मोबाईल को रात्रि में हूटर बज़ाकर भ्रमणशील रखने का निर्देश दिया। इसके बाद कुज्जू ओपी का अचौक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मांडू इंस्पेक्टर रजत कुमार, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार के साथ बैठक कर क्षेत्र को भयमुक्त बनाने एवं अपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के लिए लगातार एंटी क्राईम चेकिंग करने, अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी करने, आम सूचना तंत्र को मजबूत करने एवं अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया।

बड़ी वारदात होने पर नपेंगे थाना प्रभारी

एसपी अजय कुमार ने कहा कि सभी थाना प्रभारी हाई अलर्ट पर रहे। वे अपने क्षेत्र में व्यापारी की सुरक्षा, ज्वेलरी दुकान, अन्य व्यावसाईक संघ की सुरक्षा की व्यवस्था करें। जेल से छुटे अपराधियों, संगठित अपराध से जुड़े हुये अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करें । गृहमभेदन, चोरी, लूट, डकैती की घटना पर अंकुश लगाने तथा घटित घटनाओं का उद्भेदन करने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी ने सख्त हिदायत दिया कि किसी भी तरह की बड़ी घटना घटित होती है तो संबंधित थाना प्रभारी के विरूद्ध कड़ी अनुशासनिक कारवाई की जाएगी।

एसपी ने बुधवार की शाम गोला, रजरप्पा थाना क्षेत्र का औचक जांच किया। इस क्रम में गोला थाना क्षेत्र के हेमतपुर, धमनाटॉड, मगनपुर, डीवीसी चौक, गोला बाजार, रजरप्पा मोड़, नकटीगढ़ा, तोयर, भेड़ा पुल एवं रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत रजरप्पा मोड़, चितरपुर, मुरबंदा, रेलवे ओवर ब्रिज के पास, नया मोड़ चौक, बारलौंग चौक के पास जा रहे वाहनों को रोक स्वयं अपनी उपस्थित में एंटी-क्राईम चेकिंग किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश