एसएसपी ने चार थानों में तैनात किए नए थानाध्यक्ष

सारण, 5 दिसंबर (हि.स.)। जिले में विधि- व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त रखने और अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक, डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को चार थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की है। ये नियुक्तियां भेल्दी, जलालपुर, नगरा और बनियापुर थानों में की गई हैं जहां थानाध्यक्ष के पद रिक्त थे।

एसएसपी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से योगदान देने का निर्देश दिया है। भेल्दी थानाध्यक्ष के रूप मे पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार 2, जलालपुर थानाध्यक्ष के रूप मे पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार 3, नगरा थानाध्यक्ष के रूप मे पुलिस अवर निरीक्षक निर्भय कुमार और बनियापुर थानाध्यक्ष के रूप मे पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार की तैनाती की है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी नए थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण, अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस और रात्रि गश्ती को सुदृढ़ बनाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने जनता के साथ विनम्र व्यवहार करने और शिकायतों का शीघ्र तथा निष्पक्ष निपटारा सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया है। मद्य निषेध कानून का कड़ाई से पालन करने की भी हिदायत दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार