मंडी, 15 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के कुरूक्षेत्र में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक हो रही राष्ट्रीय सब जूनियर खो-खो चैंपियनशिपमें हिस्सा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश लड़के व लड़कियों की सब जूनियर खो-खो टीम का चयन 25 जनवरी को किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ द्वारा टीम के चयन के लिए सोलन जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सूरजपुर में किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों का जन्म 4 फरवरी 2012 व उसके बाद होना चाहिए। खिलाड़ियों का आयु, वजन व ऊंचाई का इंडैक्स 215 से अधिक नहीं होना चाहिए।
हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर व महासचिव एवं भारतीय खो-खो महासंघ के संयुक्त सचिव एल आर वर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सब जूनियर खो-खो टीम 25 जनवरी को सोलन जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सूरजपुर में चुनी जाएगी, जिसमें संघ निर्धारित इंडैक्स व आयु सीमा के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की टीम 31 जनवरी से 4 फरवरी तक हरियाणा के कुरूक्षेत्र में होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर खो-खो चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। उन्होंने प्रदेश के सभी जिला के खो-खो महासंघ के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि अपने जिला के खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए लाएं ताकि बेहतरीन व उत्कृष्ट हिमाचल प्रदेश की टीम का चयन किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



