सरदार पटेल विश्वविद्यालय की प्रथम अंतर-महाविद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप संपन्न
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
मंडी, 20 दिसंबर (हि.स.)। सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी द्वारा आयोजित प्रथम अंतर-महाविद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप संपन्न हुई। इसमें महिला वर्ग में एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया जबकि वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी एवं राजकीय महाविद्यालय कुल्लू संयुक्त रूप से उपविजेता रहे। पुरुष वर्ग में राजकीय महाविद्यालय जोगिंदरनगर ने बाज़ी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी दूसरे तथा एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर तीसरे स्थान पर रहा।
व्यक्तिगत उपलब्धियों में राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की अंशुल को सर्वश्रेष्ठ धाविका तथा वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के प्रथम को सर्वश्रेष्ठ धावक घोषित किया गया। अंतिम दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में पुरुष वर्ग की 10000 मीटर दौड़ में राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के रोहित ठाकुर ने प्रथम, राजकीय महाविद्यालय रिवालसर के रितेश कुमार ने द्वितीय तथा वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के भवन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग में इसी स्पर्धा में राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की सीमा देवी ने प्रथम, पलक ठाकुर ने द्वितीय तथा वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की आयशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।4×100/400 मीटर रिले दौड़ में राजकीय महाविद्यालय जोगिंदरनगर प्रथम, वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी द्वितीय तथा एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर तृतीय स्थान पर रहा। ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय जोगिंदरनगर के मनजीत राठौर ने प्रथम, राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के रोहन ने द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय जोगिंदरनगर के विक्रांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह में अपूर्व देवगन उपायुक्त जिला मंडी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व अंतरराष्ट्रीय एथलीट कोच भूपेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



