सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी से पहली बार संकाय आदान–प्रदान कार्यक्रम की पहल
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
मंडी, 05 जनवरी (हि.स.)। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी से पहली बार संकाय आदान–प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार शर्मा 6 से 12 जनवरी तक सरदार पटेल विश्वविद्यालय वल्लभ विद्यानगर, गुजरात के प्रवास पर जाएंगे। यह कार्यक्रम दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुए समझौता ज्ञापन एमओयू के तहत आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय वल्लभ विद्यानगर के साथ शैक्षणिक एवं शोध सहयोग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से संकाय आदान–प्रदान कार्यक्रम की यह पहली पहल है। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर अकादमिक अनुभव साझा करने का अवसर मिलेगा।
आचार्य अवस्थी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत पूर्व में विद्यार्थी आदान–प्रदान कार्यक्रम के तहत इतिहास विभाग के विद्यार्थी सरदार पटेल विश्वविद्यालय वल्लभ विद्यानगर गए थे। अब उसी कड़ी में संकाय स्तर पर यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने इसे विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय बताते हुए कहा कि कुलपति की दूरदृष्टि और अकादमिक सोच के परिणामस्वरूप उन्हें यह अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि अपने प्रवास के दौरान वे स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्यापन करेंगे, शोधार्थियों के साथ अकादमिक चर्चा करेंगे तथा इतिहास विभाग की कार्यप्रणाली को निकट से समझेंगे। यह संकाय आदान–प्रदान कार्यक्रम दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक सहयोग को नई दिशा देने के साथ-साथ शोध एवं शिक्षण की गुणवत्ता को और सुदृढ़ करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



