सिलीगुड़ी,11 दिसंबर (हि.स)। बिहार से सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी में ड्रग्स की तस्करी करने पहुंचे एक व्यक्ति सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के हत्थे चढ़ गया है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम मोहम्मद शामीम है। वह बिहार के किशनगंज का निवासी है। आरोपित के पास से एसएसबी ने 103 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। एसएसबी सूत्रों के अनुसार, आरोपित खोरीबाड़ी के डुमरिया इलाके में घोषपुखुर–खोरीबाड़ी राज्य सड़क पर बुधवार रात मादक पदार्थ हाथ बदली की योजना बना रहा था। इससे पहले की वह अपने मंसूबे में कामयाब होता गुप्त सूचना पर एसएसबी ने कार्रवाई करते संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, जिसमें 103 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ।
इसके बाद एसएसबी ने आरोपित को मादक तस्करी के आरोप में पकड़ कर खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। एसएसबी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की जांच खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



