दोहरी नागरिकता के आरोप में एसएसबी ने नेपाली नागरिक को पकड़ा

सिलीगुड़ी, 14 जनवरी (हि. स.)। इंडो-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक नेपाली नागरिक को दोहरी नागरिकता के आरोप में हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान उत्तम कुमार श्रेष्ठा के रूप में हुई है।

बताया गया है कि वह सिक्किम से पानीटंकी स्थित इंडो-नेपाल सीमा के रास्ते नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। एसएसबी ने आरोपित को बुधवार को खोरीबाड़ी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने संदेह के आधार पर एक नेपाली नागरिक को रोककर पूछताछ की। जांच के दौरान उसके पास से नेपाल का नागरिक पहचान पत्र और भारतीय वोटर कार्ड बरामद हुआ। जिसके बाद एसएसबी ने दोहरी नागरिकता के आरोप में हिरासत में लिया और खोरीबाड़ी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार