बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोना पड़ सकता है भारी एसएसपी डॉ कुमार आशीष की अपील
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
सारण, 27 दिसंबर (हि.स.)।छपरा सर्दी का सितम बढ़ते ही लोग ठंड से बचने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं, लेकिन आपकी एक छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। सारण पुलिस ने जनहित में एक विशेष एडवाइजरी जारी कर आमजनों से अपील की है कि वे बंद कमरे में अलाव या अंगीठी जलाकर कतई न सोएं।
आज हुई दुखद घटना जिसमें तीन बच्चे समेत एक महिला के दर्दनाक मौत के बाद एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि एफएसएल की टीम द्वारा की गई जांच में संबंधित कमरों में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के खतरनाक अंश पाए गए हैं। यह गैस तब बनती है जब बंद कमरे में ऑक्सीजन की कमी होती है और कोयला या लकड़ी पूरी तरह नहीं जल पाती।
एसएसपी ने आगाह किया कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस साइलेंट किलर होती है यह गैस रंगहीन और गंधहीन होती है, जिससे सो रहे व्यक्ति को इसके असर का पता भी नहीं चलता। उन्होंने स्पष्ट किया कि बंद कमरे में अंगीठी, हीटर या ब्लोअर चलाकर सोने से ऑक्सीजन खत्म हो जाती है। जहरीली गैस रक्त में घुलकर व्यक्ति को गहरी नींद में ही मौत के आगोश में सुला देती है।
इस घटना के बाद सारण पुलिस ने आम जनों को सलाह दी है कि रात में सोते समय कमरे में अलाव या कोयला जलाकर न रखें। यदि हीटर का प्रयोग कर रहे हैं, तो वेंटिलेशन खिड़की-रोशनदान खुला रखें। सोने से पहले आग को पूरी तरह बुझा दें। सारण पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं भी जागरूक बनें और दूसरों को भी इस खतरे के प्रति सचेत करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



