

सारण, 30 नवंबर (हि.स.)। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा अमनौर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को सिटीजन सेंट्रिक पुलिसिंग अपनाने और अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय एसएसपी के साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-I एवं थानाध्यक्ष अमनौर उपस्थित रहे। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने थाना के सभी अभिलेखों और पंजीयों की गहन जाँच की।
एसएसपी ने संधारण में मिली त्रुटियों को तत्काल सुधारने और रिकॉर्ड को दुरुस्त रखने, लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए उनके त्वरित निष्पादन का आदेश दिया गया। साथ ही, 5 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडों का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर निष्पादित करने का सख्त निर्देश दिया गया है। गंभीर मामलों में शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने के लिए स्पीडी ट्रायल हेतु कांडों का चयन करने और दागी व्यक्तियों की नियमित जाँच करने का भी निर्देश दिया गया।
महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को महिला परिवादियों से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने और उनकी समस्याओं के विधि-सम्मत निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। कार्यालय एवं पूरे थाना परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
एसएसपी सारण ने स्पष्ट किया कि जिला पुलिस की प्राथमिकताओं में आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान शामिल है। उन्होंने थानाध्यक्ष को थाना के एक-एक कर्मी पर पैनी नजर रखने का निर्देश भी दिया ताकि अनुशासन और दक्षता बनी रहे। यह वार्षिक निरीक्षण जिला पुलिस की कार्यशैली को और अधिक जन-केंद्रित एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एक कदम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



