
सारण, 25 दिसंबर (हि.स.)। वरीय पुलिस अधीक्षक ने आज गरखा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के अभिलेखों, सुरक्षा व्यवस्था और विधि- व्यवस्था की गहन समीक्षा की। निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाली महिला हेल्प डेस्क की पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने उनका वेतन रोकने का आदेश जारी किया है।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने गरखा थाने के कुल 152 लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने थानाध्यक्ष और अनुसंधानकर्ताओं को निर्देशित किया कि वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध वारंट और कुर्की की कार्रवाई तेज करें। एसएसपी ने कहा कि 5 साल से अधिक पुराने गंभीर मामलों का प्रभार थानाध्यक्ष स्वयं लेंगे और उनका त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के क्रम में महिला हेल्प डेस्क की आगंतुक पंजी अपडेट नहीं रहने के कारण एसएसपी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों का वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है।
एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों और चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता और महिला परिवादियों के साथ शालीनता से व्यवहार करें, थाना परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, दागी अपराधियों की नियमित जांच करें और चिन्हित मामलों में स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाएं। आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार जिला पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर अंचल पुलिस निरीक्षक सदर और गरखा थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



