एसएसपी ने किया पहलेजा थाना के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

उद्घाटन

सारण, 11 दिसंबर (हि.स.)। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने गुरुवार को पहलेजा थाना के नवनिर्मित थाना भवन का विधिवत उद्घाटन किया। यह नया भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है जो पुलिसिंग को और अधिक सुगम बनाने में सहायक होगा।

उद्घाटन समारोह के उपरांत एसएसपी डॉ आशीष ने पहलेजा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, अंचल पुलिस निरीक्षक सोनपुर और थानाध्यक्ष पहलेजा मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों और चौकीदारों को 'Citizen-Centric Policing' पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, जिले में अपराध नियंत्रण के संदर्भ में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान पहलेजा थाना के सभी अभिलेखों और पंजीयों की गहन जांच की गई।

अभिलेखों में पाई गई त्रुटियों को तत्काल सुधारने का निर्देश दिया गया। एसएसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए उनके त्वरित निष्पादन करने को कहा। उन्होंने थानाध्यक्ष को पांच साल से अधिक पुराने गंभीर कांडों का प्रभार स्वयं लेकर निष्पादित करने का भी निर्देश दिया। महिला हेल्प डेस्क में तैनात महिला पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को महिला परिवादियों से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने और उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि- सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

स्पीडी ट्रायल हेतु कांडों का चयन करने और दागियों की नियमित जाँच करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। एसएसपी ने कार्यालय और थाना परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आम जनता से अच्छा व्यवहार करना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना जिला पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना भी आवश्यक है ताकि पुलिस की छवि और कार्यप्रणाली बेहतर बनी रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार