
सारण, 11 दिसंबर (हि.स.)। सोनपुर हरिहरनाथ थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप हेराफेरी कर नकद राशि ले भागने की घटना के संबंध में पुलिस प्रशासन ने त्वरित एवं गहन कार्रवाई शुरू कर दी है।
गुरुवार को घटना के दो दिन बाद वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले का पर्यवेक्षण किया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गहन जांच के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पीड़ित एवं उपस्थित गवाहों के बयान दर्ज किए। संबंधित अधिकारियों को तकनीकी और मानवीय दोनों तरह के संसाधनों का उपयोग करते हुए अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पीड़ित के आवेदन के आधार पर हरिहरनाथ थाना में कांड संख्या 135/ 25 दर्ज कर लिया गया है। थाना द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है।
एसएसपी के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के बाद हरिहरनाथ थाना की टीम अपराधियों की पहचान और उनकी त्वरित गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर अग्रतर कार्रवाई कर रही है। अपराधियों तक पहुंचने के लिए तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर नकद राशि ले भागने वाले शातिर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया गया है कि पुलिस इस तरह की वारदातों को रोकने के लिए अपनी गश्त और चौकसी बढ़ाएगी। इस मामले में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



