नगर, भगवान बाजार और कोपा थाने का एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण
- Admin Admin
- Jan 15, 2026


छपरा, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले में विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त और प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने देर रात्रि जिले के विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान एसएसपी विनीत कुमार ने नगर थाना, भगवान बाजार थाना एवं कोपा थाना की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यप्रणाली का बारीकी से जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने थानों की रात्रिकालीन ड्यूटी व्यवस्था, संतरी और पिकेट की तैनाती, गश्ती दल की सक्रियता और वायरलेस संचार प्रणाली का अवलोकन किया।
उन्होंने सीसीटीवी निगरानी और हाजत की स्थिति को भी देखा। इसके साथ ही मालखाना और सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी का आकलन किया जा सके।
एसएसपी विनीत कुमार ने थानों के महत्वपूर्ण अभिलेखों की भी जांच की, जिनमें कांड दैनिकी एवं लंबित मामलों की प्रगति, गिरफ्तारी, वारंट और इश्तेहार निष्पादन की स्थिति, आगंतुक पंजी एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय रजिस्टर, कर्तव्य में लापरवाही पर दी कड़ी चेतावनी मुख्य रूप से शामिल थे, निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि रात्रि गश्ती को केवल औपचारिकता न बनाकर उसे अधिक प्रभावी बनाया जाए, चिन्हित संवेदनशील इलाकों पर 24 घंटे सतत निगरानी रखी जाए, लंबित कांडों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित हो, थाने आने वाले आम लोगों के साथ शालीन व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें।
निरीक्षण के दौरान जहाँ कमियां पाई गईं, उन्हें शीघ्र दूर करने का अल्टीमेटम दिया गया, वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों की सराहना कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



