एसएसपी ने किया जनरल परेड का सघन निरीक्षण

परेड

सारण, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिले में पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के फिटनेस, प्रशिक्षण और अनुशासन को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस केंद्र में जनरल परेड का भव्य आयोजन किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार आयोजित इस परेड में पुलिस बल ने उत्साह और पूर्ण अनुशासन का प्रदर्शन किया।

एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने परेड के दौरान पुलिस बल की ड्रिल, टर्न आउट, मार्च पास्ट और शारीरिक दक्षता का अत्यंत सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने परेड में शामिल सभी अधिकारियों और जवानों को बेहतर अनुशासन, उच्च कार्य-समर्पण, शारीरिक मजबूती तथा समय-पालन को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

अपने संबोधन में वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिसकर्मियों के लिए शारीरिक फिटनेस के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुचारु कानून-व्यवस्था, बेहतर पुलिसिंग और आम जनता में विश्वास बनाए रखने के लिए पुलिस बल का शारीरिक रूप से फिट होना और कौशलयुक्त प्रशिक्षण प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बल के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया।

परेड में शामिल पुलिसकर्मियों ने इस अवसर पर पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ अपने प्रशिक्षण और कौशल का प्रदर्शन किया।इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात संतोष कुमार एवं परी. पुलिस उपाधीक्षक अब्दुर्र रहमान दानिश सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार