लॉरेंस-राणा गैंग की बड़ी साजिश नाकाम: करनाल में एसटीएफ ने बरामद किए हैंड ग्रेनेड और आईईडी

चंडीगढ़, 27 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) यूनिट करनाल को बड़ी सफलता मिली है। लॉरेंस बिश्नोई–काला राणा/नौनी राणा गैंग के सक्रिय सदस्य अमर सिंह उर्फ मुछ की निशानदेही पर एसटीएफ टीम ने करनाल की कर्ण लेक के पीछे गांव झींझाड़ी के पास दो हैंड ग्रेनेड और एक आईईडी बरामद किया है।

एसटीएफ करनाल के इंचार्ज निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 25 नवंबर को करनाल–इंद्री रोड से अमर सिंह को दबोचा था। उसके कब्जे से एक विदेशी ऑटोमैटिक पिस्तौल मय जिंदा राउंड बरामद हुए। अगले दिन उसे अदालत में पेश कर छह दिन की पुलिस रिमांड प्राप्त की। इसके बाद उससे गहनता से पूछताछ की गई।पुलिस के अनुसार पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह कुछ दिन पहले अपनी गैंग के लीडर नौनी राणा के निर्देश पर बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने हेतु विस्फोटक सामग्री करनाल लेकर आया था। उसने बताया कि सामग्री को वह मौके का इंतजार करते हुए करनाल में एक सुनसान स्थान पर छिपाकर रखे हुए था। एसटीएफ टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसकी निशानदेही पर गुरुवार को कर्ण लेक के पीछे, गांव झींझाड़ी के पास हाईवे किनारे से जमीन खोदकर 2 जिंदा हैंड ग्रेनेड और एक आईईडी बरामद किया। मौके पर एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ता को बुलाकर विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित निष्क्रिय करने की कार्रवाई की गई।अमर सिंह उर्फ मुछ पिछले कई वर्षों से हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में सक्रिय रहा है तथा नोएडा–गाजियाबाद बॉर्डर पर एक प्रमुख राजनीतिक उम्मीदवार, उसके चालक और गनमैन की बेरहमी से हत्या का आरोपित है। जिला अम्बाला में अपहरण कर एक युवक की हत्या, यमुनानगर में सेना अधिकारी की गाड़ी की हथियार के बल पर लूट, नोएडा व गाजियाबाद में हत्या, आपराधिक षड्यंत्र, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, चोरी व अवैध हथियारों के मामलों में संलिप्तता सामने आई है। एसटीएफ की इस कार्रवाई ने न केवल एक खतरनाक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया, बल्कि प्रदेश में पहले से रची जा रही एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा