गुवाहाटी, 31 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की नूनमाटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की एक पल्सर बाइक को बरामद किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि नूनमाटी पुलिस स्टेशन की सीजीपीडी टीम ने कार्बन गेट इलाके से एक पल्सर 150 बाइक (एएस-01जीबी-0331) बरामद किया है।
बरामद की गई बाइक 27 दिसंबर को नूनमाटी के सेक्टर-3 से चोरी होने की हमें मिली थी। दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर
मामले की गहन जांच जारी है। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



