जांजगीर : पीएम स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेंडरों को मिला आर्थिक संबल, 665 हितग्राही हुए लाभान्वित

जांजगीर-नैला, 16 जनवरी(हि. स.)। नगर पालिका क्षेत्र जांजगीर-नैला के अंतर्गत आने वाले स्ट्रीट वेंडरों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का इस वित्तीय वर्ष में उल्लेखनीय लाभ मिला है। योजना के तहत अब तक 665 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी-ठेला लगाकर जीवनयापन करने वाले वेंडरों को 15 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का सिक्योरिटी फ्री ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस ऋण पर 7 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है, जिससे वेंडरों पर वित्तीय बोझ कम होता है और वे अपने व्यवसाय को सुदृढ़ कर पा रहे हैं।

इसी क्रम में आज नैला स्थित यूको बैंक द्वारा योजना के पात्र हितग्राहियों को ऋण राशि का वितरण किया गया। ऋण वितरण कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन यादव, सभापति अजीत गढ़वाल सहित यूको बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना छोटे व्यवसायियों और स्ट्रीट वेंडरों के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है, बल्कि वे सम्मानजनक तरीके से आजीविका भी चला पा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी