मेचेदा में एसयूसीआई का परिचर्चा व विरोध प्रदर्शन

मेदिनीपुर, 18 जनवरी (हि. स.)। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के तत्वावधान में रविवार को पूर्व मेदिनीपुर उत्तर सांगठनिक जिला कमेटी की पहल पर मेचेदा में राजनीतिक परिचर्चा एवं विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेचेदा विद्यासागर हॉल में आयोजित जिला स्तरीय परिचर्चा का विषय था— “मार्क्सवाद और मानव समाज के विकास के संदर्भ में”, जो पार्टी के संस्थापक शिबदास घोष की चर्चाओं पर आधारित पुस्तक पर केंद्रित रही।

परिचर्चा का संचालन पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य अमिताभ चटर्जी ने किया। मंच पर पार्टी की राज्य कमेटी सचिव मंडली की सदस्य अनुप्रूपा दास, जिला सचिव प्रणब मैती सहित अन्य नेता उपस्थित थे। परिचर्चा में तामलुक और हल्दिया महकुमा क्षेत्रों से लगभग 400 से अधिक कार्यकर्ता, समर्थक, सहानुभूति रखने वाले एवं शुभचिंतक शामिल हुए।

परिचर्चा के बाद एसआईआर के नाम पर आम लोगों को हो रही कथित व्यापक परेशानियों के विरोध में तथा संबंधित घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर मेचेदा शहर में विरोध मार्च निकाला गया। मार्च खुदीराम भवन से शुरू होकर केंद्रीय बस स्टैंड, थर्मल मोड़ होते हुए पुनः खुदीराम भवन के सामने समाप्त हुआ।

विरोध मार्च का नेतृत्व पूर्व मेदिनीपुर उत्तर सांगठनिक जिला कमेटी के सचिव मंडली सदस्य सुब्रत दास, नारायण चंद्र नायक सहित अन्य नेताओं ने किया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन्हीं मांगों को लेकर आगामी 22 जनवरी को तामलुक में प्रदर्शन तथा जिला शासक कार्यालय में ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता