मुंबई, 11 दिसंबर, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा तथा अजमेर में उर्स उत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्टेशन के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी।
पश्चिमी रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 09063 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल बुधवार, 24 दिसंबर, 2025 को 12:15 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:15 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09064 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गुरुवार, 25 दिसंबर, 2025 को 11:40 बजे अजमेर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, नडियाड, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिण्डवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, सोजत रोड और ब्यावर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में AC - 2 टियर, AC - 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच शामिल हैं। ट्रेन संख्या 09063 के लिए बुकिंग 12 दिसंबर, 2025 से सभी PRS काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार



