दक्षिण पश्चिमी कमान साइकिल रैली का फ्लैग-इन के साथ हुआ सफलतापूर्वक समापन
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
जयपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण पश्चिमी कमान की साइकिल रैली का समापन आज जयपुर मिलिट्री स्टेशन में गरिमामय फ्लैग-इन समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमान तथा बरिंदर जीत कौर, क्षेत्रीय अध्यक्षा, सप्त शक्ति आवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विभिन्न फॉर्मेशन कमांडर एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी समारोह में भाग लिया। बरिंदर जीत कौर ने साइकिल रैली को फ्लैग-इन कर औपचारिक रूप से इसका समापन किया।
लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह स्वयं साइकिल रैली के अंतिम चरण में साइकिल चलाकर प्रतिभागियों के साथ शामिल हुए, जिसे उपस्थित जनसमूह ने उत्साहपूर्ण तालियों से सराहा। समारोह को संबोधित करते हुए आर्मी कमांडर ने साइकिल रैली टीम की निष्ठा, सहनशक्ति और समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने मार्ग में छात्रों, पूर्व सैनिकों और नागरिकों को फिटनेस, अनुशासन और देशभक्ति के प्रति प्रेरित करने के उनके प्रयासों को विशेष रूप से सराहा।
यह साइकिल रैली 09 दिसंबर 2025 को फाजिल्का से प्रारंभ हुई थी, जिसने सात दिनों में लगभग 800 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए दो राज्यों, छह जिलों और 15 गांवों से होकर गुजरते हुए 16 दिसंबर 2025 को जयपुर में अपना लक्ष्य प्राप्त किया। रैली का आयोजन विजय दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों के शौर्य और सर्वोच्च बलिदान को नमन करने के उद्देश्य से, आर्मी डे परेड 2026 के कार्यक्रमों के अंतर्गत किया गया। इस दौरान टीम ने विभिन्न जनसंपर्क गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय युवाओं और समुदायों से संवाद स्थापित किया, जिससे राष्ट्र निर्माण, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता का संदेश सशक्त रूप से पहुंचाया गया।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) ले कर्नल निखिल धवन के अनुसार समारोह के दौरान रैली में भाग लेने वाले सैनिकों तथा इसके सफल आयोजन में योगदान देने वाले नागरिक सहयोगियों को सम्मानित भी किया गया। आर्मी कमांडर ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों और भारतीय सेना के बीच गहरे और अटूट संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा कि यह रिश्ता आपसी विश्वास, सम्मान तथा साझा जिम्मेदारी की भावना पर आधारित है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



