सांसद खेल महोत्सव उभरती हुई खेल प्रतिभाओं के लिए एक मजबूत मंच : सुरेंद्र नागर
- Admin Admin
- Dec 25, 2025

मुरादाबाद 25 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर इस पोस्ट स्टेडियम में गुरुवार को दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर ‘सांसद खेल महोत्सव’ की शुरुआत हुई है। इसके माध्यम से जहां उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को एक मजबूत मंच मिलता है, वहीं प्रेरणा व टैलेंट सर्च की एक सशक्त शुरुआत भी होती है। खेलकूद से जीवन में अनुशासन आता है और धैर्य के गुण विकसित होते हैं।
भाजपा जिला संगठन प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम जहां जमीन स्तर पर युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर देता है वहीं स्वस्थ, अनुशासित, आत्मविश्वासी पीढ़ी तैयार करने में मदद करता है। भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश कुमार पाल ने कहा सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को जागृत करना है।
कार्यक्रम में क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शेफाली चौहान, उप्र ओलंपिक संघ डा अजय पाठक, पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू, गौ सेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल, कार्यक्रम संयोजक राजन विश्नोई, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, चकित चौधरी , भानु प्रताप सिंह,अरुण पंडित, ऋतिक बिश्नोई, कशिश चौहान, विक्रांत चौधरी, रवि बॉक्सर, लकी चौधरी, अर्पित चौहान,सुमित दिवाकर, अमन ठाकुर, आदि कार्यकर्ता एवं खेलों से संबंधित अधिकारी एवं खेल कोच उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



