जोधपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। रेलवे द्वारा बीकानेर मंडल के बठिंडा ‘ए‘ केबिन-गुरूसर सैहनेवाला स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 04 पर आरयूबी निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक अवधि में ब्रिज संख्या 04 व ब्रिज संख्या 08 पर भी आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग का कार्य किया जायेंगा जिसके रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव ने बताया कि गाड़ी संख्या 19223 साबरमती-जम्मूतवी रेलसेवा जो 28 जनवरी को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-बठिंडा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा श्रीगंगानगर स्टेशन पर ठहराव करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



