ठाणे के जीजामाता मार्ग पर निर्माण कार्य में नारियल पेड़ की बलि
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
मुंबई,13 जनवरी ( हि.स.) । ठाणे ईस्ट में जीजामाता रोड पर सर्वेश सोसाइटी केलिए नए निर्माण कार्य के लिएआज चल रही खुदाई के दौरान मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अचानक सड़क धंस गई। इस घटना से कंस्ट्रक्शन को बचाने के लिए बनाया गया शेड गिर गया, गनीमत है, कि एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि शेड सड़क पर नहीं गिरा बल्कि कंस्ट्रक्शन के अंदर गिर गया। इस समय, किनारे पर लगा नारियल का पेड़ भी गिर गया।
चूंकि यह घटना सुबह के व्यस्त समय में हुई, इसलिए कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए लोग और ड्राइवर डर गए।अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि, इस बात पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं कि चल रही खुदाई के दौरान सुरक्षा के सही उपाय किए गए थे या नहीं। इस तरह के लापरवाही भरे निर्माण से लोगों की सुरक्षा का सवाल एक बार फिर सामने आ गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और जांच की। स्थानीय नागरिक मांग कर रहे हैं कि कंस्ट्रक्शन साइट पर तुरंत ज़रूरी सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएं और ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



