सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ जितेन्द्र प्रसादमातृ एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सम्मानित
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
अररिया 16 जनवरी(हि.स.)।सदर अस्पताल के अधीक्षक एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेन्द्र प्रसाद को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की ओर से मिले सम्मान को डॉ जितेन्द्र प्रसाद को स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर आरसीएच डॉ आकांक्षा सुमन ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
जनवरी 2025 से अगस्त 2025 के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेन्द्र प्रसाद द्वारा कुल 334 सी सेक्शन ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर यह सम्मान दिया गया।जिसका जिक्र स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने करते हुए कहा कि यह उपलब्धि कौशल सेवा समर्पण को प्रदर्शित करता है।सेवा भावना और निष्ठा के साथ बिहार में मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में उपलब्धि अत्यंत सराहनीय है।
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रशस्ति पत्र में इसे कई चुनौतियों का सामना करते हुए सीमित संसाधनों में भी किए जाने को कर्तव्य निष्ठा के साथ सेवा भावना को प्रेरणादायक करार दिया और मंत्री एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने में अहम भूमिका होने की बात कही।डॉ जितेन्द्र प्रसाद को सम्मान मिलने पर चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



