साधना का चयन अरुणाचल प्रदेश की अंडर-19 टीम में

प्रयागराज, 12 दिसम्बर (हि.स.)। कैंटोनमेंट बोर्ड क्रिकेट अकादमी की प्रशिक्षु साधना पाल का चयन बीसीसीआई द्वारा नागपुर में 13 से 21 दिसम्बर तक आयोजित वूमेंस अंडर-19 वन डे ट्रॉफी के लिए अरुणाचल प्रदेश की टीम में हुआ है। अरुणाचल प्रदेश की टीम 13 दिसम्बर को मणिपुर के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी। अशोक नगर निवासी हरिश्चंद्र पाल एवं शमा पाल की पुत्री साधना कैंटोन्मेंट बोर्ड क्रिकेट अकादमी के कोच संजीव कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। यह जानकारी कोच संजीव कुमार ने दी। दाहिने हाथ की ओपनर बल्लेबाज साधना के चयन पर छावनी परिषद प्रयागराज के मुख्य अधिशाषी अधिकारी मोहम्मद समीर इस्लाम और कैंटोन्मेंट बोर्ड क्रिकेट अकादमी के कोच संजीव कुमार ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र