विभिन्न मांगों को लेकर सफाईकर्मियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

भागलपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद सुल्तानगंज के सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में तीसरे दिन शुक्रवार को भी हड़ताल जारी रखा।

इस दौरान सफाईकर्मियों ने शहर में जूलुस निकालकर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार एवं स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल के आवास पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग का ज्ञापन उन्हें सौंपा।

इस दौरान स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने सभी सफाई कर्मचारियों को समझा बुझाकर मामला को शांत करते हुए नगर परिषद सुल्तानगंज के कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर सभापति राज कुमार गुड्डू से दुरभाष पर बातचीत किया। विधायक ने शनिवार तक सभी सफाईकर्मियों की मांग को पूरा करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

विधायक ने कहा कि सभी सफाईकर्मियों की मांग पूरी नही होने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सभी सफाईकर्मियों ने भी विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल की बात समझते हुए अपनी मांग को लेकर हड़ताल जारी रखा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर