राज्य स्तरीय युवा उत्सव के नवाचार और विज्ञान विधा में सहरसा जिला ने पाया प्रथम स्थान
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
सहरसा, 26 दिसंबर (हि.स.)।
कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन मधुबनी के वॉटसन उच्च विद्यालय में किया गया ।
राज्य स्तरीय युवा उत्सव के नवाचार और विज्ञान मेला विधा में सहरसा जिला ने बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर सहरसा जिले को गौरवान्वित किया। विजेता सहरसा टीम को बिहार के कला संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद एवं जिला पदाधिकारी मधुबनी आनंद शर्मा द्वारा शील्ड,मोमेंटो,मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नवाचार और विज्ञान मेला की टीम में सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज से टीम लीडर के रूप में मो दिलशाद,अल्ताफ हसन,मो रिजवान,रितिका रानु, शिवांगी सिंह, पालीटेक्निक से हर्ष राज,सिन्टु कुमार, अंकित कुमार सिंह, पूर्ण श्री,आर्या कुमारी थे। टीम मैनेजर के रूप में राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक आनंद कुमार झा थे। नवाचार और विज्ञान मेला में पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करने के इस ऐतिहासिक उपलब्धिया पर जिला पदाधिकारी, कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा के साथ विज्ञान शिक्षकों एवं जिलावासियों ने बधाई दी।ज्ञात हो कि समूह लोक नृत्य गान में जिला को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर जिलेवासियों में हर्ष व्याप्त है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार



