जन्मोत्सव पर साईं बाबा की निकाली गई पालकी यात्रा

सीतापुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। सत श्री साईं का जन्मोत्सव नई बस्ती सरायन नदी तट स्थित सत श्री साईं शिव शक्ति मंदिर में बुधवार शाम श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन मंदिर के मुख्य न्यासी व पूर्व विधायक रमेश राही द्वारा किया गया। मंदिर में स्थापित मूर्तियों का स्नान व श्रृंगार कर पंडित गंगाधर शुक्ल, प्रधान पुजारी पंडित बृजेश शास्त्री व मनोज शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन कराया। यजमान की भूमिका निभाते हुए रमेश राही व उनकी धर्मपत्नी मंजरी राही ने भगवान को भोग अर्पित किया।

शाम 4 बजे के बाद गाजे-बाजे के साथ साईं बाबा की पालकी यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली, जिस पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया। यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर परिसर पहुंची। इसके बाद आयोजित विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम तक चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साईं भक्त मौजूद रहे।

पूर्व विधायक रमेश राही ने बताया प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 दिसंबर को भक्तों का जमावड़ा मंदिर पर लगा रहा हजारों की संख्या में लोगों ने बाबा की पालकी में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma